Computer Dictionary
1. BASIC:- यह एक उच्च स्तरीय, अत्यंत सरल भाषा है, जिसका प्रयोग सभी कम्प्युटरों मे होता है ।
2. Binary:- गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली ।
3. Backbone:& कम्प्युटर नेटवर्क की मुख्य लाइन जिसमे अन्य कम्प्युटर जोड़े जाते है ।
4. Bit:- बाईनरी अंक ( 0-1 ) को संयुक्त रूप से बीआईटी कहा जाता है, यह कम्प्युटर की सबसे छोटी
इकाई होती है ।
5. Byte:- 8 बिटो को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है , 1 KB मे 1024 बिट होते है।
6. Background Processing:- कम्प्युटर द्वारा निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले
प्रोग्राम मे बदलने की प्रक्रिया ।
7. Backup:- प्रोग्राम तथा डाटा की वह वैकल्पिक व्यवस्था जिसका प्रयोग मुख्य प्रोग्राम के
नष्ट हो जाने पर किया जाता है । इसके अंतर्गत डाटा और प्रोग्राम की अतिरिक्त
कॉपियाँ बनाई जाती है ।
8. Bad Sector:- भंडारण युक्ति का वह स्थान जिसका प्रयोग डाटा लिखने और पढ़ने के लिए नहीं किया जा
सकता ।
9. Band Width:- डाटा संचरण मे प्रयोग की जाने वाली उच्चतम और निम्नतम आवृत्ती के बीच का अंतर।
इसे बिट्स पर सेकंड मे मापा जाता है ।
10. Bar Code:-इसमे Alphanumeric डाटा को विभिन्न चौड़ाई की पट्टियों मे व्यक्त किया जाता है । इसे
किसी प्रॉडक्ट के कोड के रूप मे प्रयुक्त किया जाता है।
11. Base:-संख्या पद्धति मे अंको को व्यक्त करने वाले चिन्हो को Base कहा जाता है ।
12. BIOS:- जब कम्प्युटर को चालू किया जाता है तो ROM मे संग्रहीत BIOS सॉफ्टवेयर कम्प्युटर के सभी
हार्डवेयर की जांच करता है, ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रारम्भ करता है , तथा विभिन्न हार्डवेयर
युक्तियों के बीच समन्वय स्थापित करता है।
13. Batch File:- DOS ऑपरेटिंग सिस्टम मे स्वयं संपादित होने वाली सभी प्रोग्रामो की फ़ाइल ।
14. Batch Processing :- अनेक प्रोग्रामो को एक समूह बनाकर एक के बाद एक स्वतः संपादित करना ।
15. Baud:- डाटा संचारण की गति मापने की इकाई । 1 Baud = 1 Bit Per Second.
16. Bernouli Disk:- डाटा भंडारण का चुंबकीय डिस्क जिसे Read-Write Head के साथ प्लास्टिक कवर
मे बंद कर दिया जाता है ।
17. Binary Digit:- इसे संक्षेप मे बिट भी कहा जाता है, यह कम्प्युटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है ,
इसमे 0 व 1 संख्याओ का प्रयोग किया जाता है।
18. Browse:- इंटरनेट पर किसी वैबसाइट को ढूँढना Browse कहलाता है।
19. Broad Band :- 1 मेगाबाइट प्रति सेकंड या इससे अधिक स्पीड से डाटा संचरण करने के लिए स्थापित
कम्प्युटर नेटवर्क ।
20. Biometric Device :- व्यक्ति के भौतिक गुणों (आवाज,फिंगरप्रिंट , रेटिना स्केनिंग) का प्रयोग कर
पहचान स्थापित करने की पद्धति ।
21. Bitmap :- Dots को ऑन और ऑफ करने के माध्यम से दिखाया गया रेखाचित्र ।
22. Blanking :- मॉनिटर पर केवल cursor के उपस्थित रहने की स्थिति ।
23. Bluetooth :- कम आवृति वाली तरंगो का प्रयोग कर मोबाइल के जरिये कम्प्युटर को नेटवर्क से जोड़ने
की व्यवस्था ।
24. Booting :- कम्प्युटर को चालू किए जाने पर द्वितीयक मेमोरी से ऑपरेटिंग सिस्टम को लाया जाना ताकि
कम्प्युटर को प्रयोग के लिए तैयार क्या जा सके ।
25. Browser :- इंटरनेट पर अपनी पसंद की साइट को खोलकर सूचना प्राप्त करने मे मदद करने वाला
सॉफ्टवेयर ।
26. Bridge Ware:- विभिन्न प्रकार के कम्प्युटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने वाला सॉफ्टवेयर ।
27. Bubble Memory :- चुंबकीय माध्यम से डाटा स्टोर करने की पद्धति ।
28. Buffer :- कम्प्युटर के विभिन्न उपकरणो के बीच डाटा स्थानांतरण की गति मे अंतर को कम करने के लिए
बनाई गयी भंडारण युक्ति, इसमे डाटा जो अस्थाई तौर पे रखा जाता है ।
29. Bug :- कम्प्युटर प्रोग्राम मे आने वाली त्रुटि ।
30. Burning :- रॉम मे डाटा लिखने की प्रक्रिया ।
31. Bus :- डाटा या इलेक्ट्रोनिक सिग्नल के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का मार्ग, यह मार्ग कम्प्युटर
को विभिन्न उपकरणो से जोड़ता है।
ABBREVIATIONS
1. B2B - Business to Business.
2. B2C - Business to Consumer.
3. BARC - Bhabha Atomic research Centre.
4. BASIC - Beginners All-Purpose Symbolic Instruction Code.
5. BCc - Blind Carbon Copy.
6. BCD - Binary Coded Decimal.
7. BIOS - Basic Input Output System.
8. BCR - Barcode Reader.
9. BMP - Bitmap.
10. BPI - Bits Per Inch.
11. BPS - Bits Per Second.
12. BBS - Bulletin Board System.
13. BCC - Block Check Character.
14. BSC - Binary Synchronous Communications.
15. BTU - British Thermal Units.
16. BNC - Bayonet Nut Connecter.
हमे Facebook पर Follow करें।
No comments:
Post a Comment