Monday, December 16, 2019

PART-4 ("D" GLOSSARY WORDS)

 Computer Dictionary
*****************************************************
  1. Data :- तथ्यो का संकलन जिसे आवश्यकतानुसार व्यवस्थित कर सूचना प्राप्त की जा सकती है। 
  2. Data Base :- किसी एक स्थान पर डाटा का वृहद संकलन, इसमे किसी विषय से संबंधित लगभग सभी डाटा रहता है, तथा डाटा की पुनरावृत्ति कम होती है। 
  3. DBMS :- प्रोग्रामो का समूह जो डाटा को सुव्यवस्थित करने, सूचना निर्माण करने तथा उसमे परिवर्तन करने की सुविधा प्रदान करता है। 
  4. Data Entry :- तथ्यो के संकलन को कम्प्युटर मे डालना ।
  5. Data Processing :-  डाटा को आवश्यकतानुसार व्यवस्थित करने की प्रक्रिया । 
  6. Data Redundancy :- एक ही फ़ाइल के डाटा का किसी कम्प्युटर के एक या अधिक फ़ाइल मे दो या अधिक बार आना । 
  7. Data Transfer Rate :- डाटा को सहायक मेमोरी से मुख्य मेमोरी मे या एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर मे स्थानांतरित करने की दर । 
  8. Daughter Board :- Main Board के साथ जोड़ा जा सकने वाला printed circuit board । 
  9. Debugging :- किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम मे गलतियों को ढूँढना और उसमे सुधार करना। इस कार्य को करने के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर को debugger कहा जाता है । 
  10. Decision Box :- किसी प्रोग्राम लॉजिक मे दो या दो से अधिक विकल्पो मे से किसी एक विकल्प को चुनना । 
  11. Decoder :- यह कम्प्युटर मे इनपुट किये गए सूचनाओ को पढ़कर उनके क्रियान्वयन के लिए आदेश देने वाला डिवाइस है। 
  12. Dedicated Line :- डाटा, ध्वनि के स्थानांतरण के लिए प्रयुक्त विशेषीकृत टेलीफ़ोन लाइन इसे व्यक्तिगत लाइन भी कहते है । इसके द्वारा दो कम्प्युटरों को आपस मे जोड़ा जाता है । 
  13. Default :- कम्प्युटर द्वारा पूर्व निर्धारित अनुदेशों के अनुसार कार्य करना, जब तक इसे उपयोग कर्ता द्वारा बादल नहीं दिया जाता। 
  14. Delete :- चयनित किए गए एक या अधिक अक्षर, शब्द, पैराग्राफ, फ़ाइल या डिस्क को मेमोरी से हटाना। 
  15. Demodulation :- Modulate किए गए संकेतो को माध्यम से अलग करना ताकि उसका उपयोग किया जा सके। यह Analog Data को Digital Data मे परिवर्तित  करता है।
  16. Desktop :- कम्प्युटर स्क्रीन जो कम्प्युटर को चालू करने के बाद दिखाई देता है। 
  17. Desktop Publishing :- यह कम्प्युटर का प्रकाशन के क्षेत्र मे उपयोग किए जाने के लिए तैयार किया गया एप्लिकेशन है। 
  18.  Dial- up Line :- टेलीफ़ोन द्वारा  डायल कर संचार व्यवस्था स्थापित करने की विधि । 
  19. Dialog Box :- विंडोज़ सॉफ्टवेयर मे दिखाई पड़ने वाला बॉक्स जिसके माध्यम से कम्प्युटर और यूजर के मध्य संवाद स्थापित किया जाता है । 
  20. Digit :- किसी संख्या पद्धति मे प्रयुक्त अंक । 
  21. Digital Signal :- संकेतो का एक प्रकार जिससे सूचनाये लगातार परिवर्तित होने वाली न होकर 0 या 1 (On और Off) होती है । 
  22. Digital Computer :- इलेक्ट्रानिक संकेतो पर चलने वाले तथा Binary Number System का प्रयोग करने वाले कम्प्युटर । 
  23. Digital Video Disk :- यह सूचना भंडारण के लिए प्रयुक्त प्रकाशीय डिस्क है । इसकी भंडारण क्षमता उच्च होती है। इसमे सूचनाओ को लिखने और पढ़ने के लिए laser किरणों का प्रयोग किया जाता है। 
  24. Disk :- प्लास्टिक या धातु का बना गोलाकार, चपटा, प्लेट जिस पर चुंबकीय पदार्थ की परत चढ़ी होती है। जिसका प्रयोग डाटा और सूचना भंडारण मे किया जाता है। 
  25. Disk Array :- वृहद भंडारण की एक युक्ति जिसमे हार्ड डिस्क, के समूह , उसके ड्राइव , और उसके नियंत्रक को एक डब्बे मे बंद करके एक इकाई बना दी जाती है । 
  26. Disk Drive :- डिस्क पर डाटा लिखने और उसे पढ़ने की युक्ति । 
  27. DOS :-  कम्प्युटर को बूट तथा नियंत्रित करने वाला operating system । 
  28. Disk Pack :- चुंबकीय डिस्क का समूह जिसे एक शाफ्ट पर लगा कर भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है । 
  29. Diskette :- एक लोचदार, पतली चुंबकीय भंडारण युक्ति । इसे floppy disk भी कहा जात है । 
  30. Display Unit :- डाटा और परिणामो को प्रदर्शित करने वाला आउटपुट उपकरण । 
  31. Domain Name :- इंटरनेट पर किसी वैबसाइट का पता लगाने वाला विशिष्ट नाम । 
  32. Dot Matrix Printer :- एक कैरक्टर प्रिंटर जो छोटे-छोटे बिन्दुओ के सहारे कागज पर प्रिंट उपलब्ध करता है।
  33. Dot Pitch :- मॉनिटर पर एक मिलिमीटर मे बिन्दुओ की कुल संख्या । यह मॉनिटर की गुणवत्ता को बताता है । 
  34. Downloading :- किसी नेटवर्क मे दूरस्थ कम्प्युटर से स्थानीय कम्प्युटर पर डाटा या फ़ाइल लाना । 
  35. Drag :- माऊस द्वारा किसी फ़ाइल को क्लिक करके उसे खींचकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना ।
  36.  Drop Down Menu :- विंडोज प्रोग्राम मे किसी मुख्य कार्य से संबन्धित उपलब्ध विकल्पो की सूची जो नीचे प्रदर्शित की जाती है । 
  37. Dumb Terminal :- वह Terminal जिसकी खुद की प्रोसेसिंग क्षमता नहीं होती है । 


हमे Facebook पर Follow करें । 


No comments:

Post a Comment