Tuesday, December 10, 2019

PART-1 ("A" GLOSSARY WORDS)


A अक्षर से संबंधित शब्द एवं Abbreviations



Computer Dictionary


1. Abacus:- Abacus गणना के के लिए प्रयोग मे लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र है जिससे अंको को जोड़ा व घटाया जाता था । 
2.  Accessory:- इसे प्रोसेसिंग  के लिए एक आवश्यक संसाधन होते है, जिन्हे सहायक यंत्र भी कहा जाता है। Ex- Web Cam, Floppy disk, scanner, Pen drive.
3. Access Control:- सूचना और संसाधनो की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गयी विधि जिसके द्वारा अनधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों तक पहुँचने से रोकता है। 
4. Access Time:- यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिये गए निर्देश और परिणाम प्राप्त होने के बीच के समय को access time कहते है। 
5. Accumulator:- एक प्रकार का Register जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है।
6. Actice Device:- वह उपकरण जिससे कोई कार्य विद्युत प्रवाह द्वारा संपादित किया जाता है। 
7. Active Cell:- MS Excel मे प्रयोग होने वाला वह Cell जिसमे यूजर डाटा लिख रहा हो।
8. Active Window :- कम्प्युटर मे उपस्थित वह विंडो जो यूजर द्वारा वर्तमान मे सक्रिय हो।
9. Adapter:- दो या दो से अधिक उपकरणो के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण।
10. Adder:- एक प्रकार का इलेक्ट्रानिक सर्किट, जो दो या दो से अधिक संख्याओ को जोड़ सकता है।
11. Address:- वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है।
12. Algorithm:- कम्प्युटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है, एल्गॉरिथ्म कहलाता है ।
13. Alignment:- डाटा मे पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया ।
14. Alphanumeric:- (A-Z) तक के अक्षरो और (0-9) तक के अंको के समूह को alphanumeric कहते है ।
15. Analog:- भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप मे परिवर्तित होती है ।
16. Analog Computer:- जिस कम्प्युटर मे डाटा भौतिकीय रूप मे प्रयुक्त किया जाता है, Analog Computer कहलाता है।
17. Antivirus:- कम्प्युटर के दोषपूर्ण प्रोग्राम से होने वाली क्षति से बचाने वाला प्रोग्राम Antivirus कहलाता है ।
18. Application Software:- किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए प्रोग्राम या प्रोग्रामो का समूह।
19. Artificial Intelligence:- मानव की तरह सोचने, समझने, और तर्क करने की क्षमता के साथ विकसित तकनीक ।
20. ASCII ( American Standard Code for Information Interchange):-  वह कोड जिसके द्वारा अक्षरो और संख्याओ को 8 बिट के रूप मे प्रदर्शित किया जाता है ।
21. Assembler:- वह प्रोग्राम जो Assembly Language को Machine Language मे परिवर्तित करता है।
22. Asynchronous:- डाटा भेजने की पद्धति जिसमे डाटा को अपनी सुविधा के अनुसार नियमित अंतराल मे भेजा जा सकता है।
23. Authentication:- वह पद्धति जिसके द्वारा कम्प्युटर को वैद्यता प्राप्त होती है।
24.  Auto CAD :- एक सॉफ्टवेयर जो स्वतः ग्राफ और रेखाचित्र तैयार करता है।
25. Audio- Visual:- ऐसी सूचना और निर्देश जिन्हे हम देख और सुन सकते है, पर प्रिंट नहीं निकाल सकते ।
26. Automation:- स्वचालन ।
27. Arithmetic Logic Unit:- CPU का वह भाग जो गणितीय और तार्किक क्रियाओ को सम्पन्न करता है।


Abbreviations
ALU           - Arithmetic Logical unit.
ACPI          - Advanced Configuration and power interface.
AC              - Alternating Current.
AM             - Amplitude Modulation.
AMD          - Advanced Micro Devices.
AMI           - American Megatrends Inc.
ANSI         - American National Standard Institute.
API            - Application Program Interface.
APIC         - Advanced Programmable interrupt Conroller.
APM          - Advanced Power Management.
ASCII        - American Standard Code for Information Interchange.
ASIC         - Application Specific Integrated Circuit.
AS(SCSI)PI   - Advacned (Small Computer System Interface)                                      Programming Interface.
AT              - Advanced Technology.
ATA            - Advanced Technoogy Bus Attachment.
ATAPI        - Advanced Technology bus Attachment Packet Interface.
ATM           - Asynchronous Transfer Mode.
ABC            - Atnasoff Berry Computer.
A/D              - Analog to Digital.
ADSL          - Asymetric Digital Subscriber Line.
AGP            - Accelerated Graphics Port.
AI                - Artificial Intelligence.
ALGOL      - Algorithmic Language.
ARPANET – Advance Research Project Agency Network.


ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमें Follow करें । 

No comments:

Post a Comment