Tuesday, December 17, 2019

Microsoft Word Part-4 (Paragraph)

Microsoft Word

Paragraph
यह ग्रुप Microsoft Word मे Font Group के पास स्थित होता है । इसमे paragraph formatting से संबंधित सभी tools होते है । जैसे - Alignment , Line and Paragraph Spacing , Shading, Borders, Dot and numbers , Decrease Indent, Increase Indent, Sort, Show/Hide आदि इस सभी tools के प्रयोग से paragraph बहुत ही आकर्षक बनाया जा सकता है । 
Paragraph Group 

Alignment :- Alignment  पैराग्राफ को व्यवस्थित करने मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । 
Microsoft Word मे 4 प्रकार के alignment होते है । 
1. Left Alignment (CTRL+L):- इस Alignment का प्रयोग document  मे बाएँ से दायीं ओर लिखने मे किया जाता है । 
2. Right Alignment (CTRL+R) :- इस alignment का प्रयोग document मे दायें से बायीं ओर लिखने मे किया जाता है । 
3. Center Alignment (CTRL+E) :- इस alignment का प्रयोग document के बीच मे लिखने के लिए किया जाता है । 
4. Justify Alignment (CTRL+J):- इस alignment  का प्रयोग document को बनाने के पश्चात starting point और ending point को बराबर करने के लिए किया जाता है ।
Alignment
Line and Paragraph Spacing :- इस tool का प्रयोग line और Paragraph के 
स्थान को manage करने के लिए किया जाता है । इसका प्रयोग करके line और paragraph के बीच के space को घटाया और बढ़ाया जा सकता है ।
Line and Paragraph Spacing 
Shading :- इस tool के प्रयोग से पैराग्राफ के background मे इच्छानुसार रंग भर कर highlight किया जाता है ।
Shading
Borders :- इस tool के प्रयोग से document मे बनाए 
गए पैराग्राफ को select कर के उसके चारों ओर border बनाया जाता है, जैसे-Left Border, Right Border, Top Border, Bottom Border, Outside Border, Thick Box Border आदि ।
Border
Show / Hide :- इस tool का प्रयोग पैराग्राफ चिन्हो और Paragraph Symbols को show और Hide करने के लिए किया जाता है ।
Show /Hide
Sort :-  इस tool का प्रयोग Texts को Alphabeticaly Order मे Ascending और Descending करने के लिए प्रयोग किया । इसके प्रयोग से संख्याओ को बढ़ते और घटते क्रम मे व्यवस्थित किया जा सकता है ।
Sort
Increase Indent :- इस tool का प्रयोग paragraph को बाएँ से दायीं ओर खिसकाने के लिए किया जाता है । इसके लिए paragraph को select करके Increase Indent पर क्लिक करना होता है ।
Increase Indent
Decrease Indent :- इस tool का प्रयोग paragraph को बायीं ओर खिसकाने के लिए किया जाता 
है । इसके लिए paragraph को select करके Decrease Indent पर क्लिक करना होता है ।
Decrease Indent
Dots, Numbers, and Multilevel List :- इसका प्रयोग Document मे list को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता । इसमे list की प्रदर्शित करने के लिए dots और numbers का प्रयोग किया जाता है ।
Dots and Numbers


हमे Facebook पर Follow करें । 

No comments:

Post a Comment